नर्मदापुरम में ब्यावरा बस सड़क हादसा, पाँच दिनों में मां-बेटे की मौत, मौसा को भुजरिया देकर स्कूटी से लौट रही थी महिला

नर्मदापुरम में ब्यावरा बस सड़क हादसा, पाँच दिनों में मां-बेटे की मौत, मौसा को भुजरिया देकर स्कूटी से लौट रही थी महिला

नर्मदापुरम - नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम ब्यावर के पास स्वतंत्रता दिवस के दिन हुए बस हादसे में घायल लक्ष्य पटेल(8) कि रविवार को मौत हो गई। उसका इलाज भोपाल के एम्स अस्पताल में चल रहा था। वहीं मंगलवार की सुबह 10.36 बजे शालिनी पटेल(37) की कार्डियक अरेस्ट के कारण मौत हो गई। उनका इलाज नर्मदापुरम के नर्मदा अपना अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन के मनोज सारन ने बताया कि शालिनी को सात जगह से फ्रैक्चर था। घटना वाले दिन से ही उनका इलाज चल रहा था। वह वेंटिलेटर पर थी।

वहीं नर्मदा अपना अस्पताल के संचालक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि लक्ष्य के बचने की दो प्रतिशत उम्मीद थी। उसके सिर में मल्टीपल फैक्चर थे। हादसे में लक्ष्य की बहन लतिका(10) भी घायल हुई है। जिसका इलाज जारी है। आपको बता दे कि 15 अगस्त के दिन नेशनल हाईवे 69 पर ग्राम ब्यावरा के तेज रफ्तार इटारसी की ओर से आ रही नर्मदा ट्रैवल्स की बस ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार मां और दोनों बच्चों को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद बस पेड़ से जा टकराई।

हादसे में स्कूटी सवार मां और दोनों बच्चे साथ ही बस का कंडक्टर भी घायल हुआ था। नर्मदा ट्रैवल्स की बस पांढुर्णा से भोपाल जा रही थी। वही स्कूटी सवार महिला शालिनी पटेल दोनों बच्चो लतिका पटेल और लक्ष्य पटेल को लेकर ब्यावरा से अपने घर वापस बम्हनगांव जा रही थी। महिला दोनों बच्चों के साथ अपने मौसा को भुजलिया देने ब्यावरा गांव आई थी। घर लौटने के दौरान हादसा हो गया। हादसे में घायल बच्चे लक्ष्य पटेल और शालिनी पटेल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।