इटारसी जीआरपी ने 12 घंटे में करीब 97 सीसीटीवी कैमरों को किया चेक, नही लगा कोई सुराग, स्टेशन पर कुछ सेकेंड के लिए हुआ था मोबाइल का नेट ऑन, हुआ था नेट कॉल?

इटारसी जीआरपी ने 12 घंटे में  करीब 97 सीसीटीवी कैमरों को किया चेक, नही लगा कोई सुराग, स्टेशन पर कुछ सेकेंड के लिए हुआ था मोबाइल का नेट ऑन, हुआ था नेट कॉल?

नर्मदापुरम - इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी निवासी अर्चना तिवारी बीते 7 अगस्त से लापता चल रही है। अर्चना की तलाश नर्मदापुरम पुलिस के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों की पुलिस कर रही है। मंगलवार को अर्चना तिवारी के परिजन इटारसी जीआरपी थाने पहुंचे। जहां अर्चना के दोनों भाइयों ने जीआरपी थाने एवं इटारसी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में अर्चना के फुटेज खंगाले। इटारसी जीआरपी ने 12 घंटे में करीब 97 सीसीटीवी कैमरा को चेक किया। लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं लगा। सूत्रों की माने तो इटारसी रेलवे स्टेशन पर अर्चना के मोबाइल का नेट कुछ सेकेंड के लिए चालू हुआ था जिससे नेट कॉलिंग के जरिए बातचीत होने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि रेलवे अधिकारी इस मामले में बुधवार को जल्द बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

मंगलवार को अर्चना तिवारी के बड़े भाई अभय तिवारी अपने छोटे भाई एवं एक परिजित के साथ इटारसी पहुँचे। जहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को जीआरपी थाने में बैठकर देखा। करीब दो से तीन घण्टे तक जीआरपी पुलिस की उपस्थिति में अर्चना के भाइयों ने फुटेज देखे।

इस दौरान इन्हें कोई सफलता नही मिली। लगातार अर्चना तिवारी के परिजन जहाँ, जहाँ से सूचना मिल रही है उन स्थानों पर पहुँचकर अर्चना के सबंध में जानकारी जुटा रहे है। दो दिन पूर्व भी अर्चना की अंतिम मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के आसपास नदी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की गई थी।लेकिन कोई सफलता टीम को नही मिली थी।

अर्चना तिवारी के भाई अभय तिवारी ने बताया कि अर्चना बहुत अच्छी लड़की है।और धार्मिक भी है। अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद से पूरा परिवार दुखी है। अर्चना की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। जब अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिये नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी तब उसकी बात उनकी माँ से हुई थी।उसने माँ से कहा कि में आ रही हु। हम लोग लगातार अर्चना को तलाश कर रहे है। प्रशासन भी हमारी मदद कर रहा है। इस सबंध में जीआरपी टीआई संजय चौकसे ने बताया कि अर्चना तिवारी के परिजन जीआरपी थाने आये थे। उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाये जा रहे गए है। इटारसी स्टेशन और शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे करीब 97 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए है।