छींद दर्शन कर लौट रहे नर्मदापुरम के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बरेली के पास हुआ हादसा, 1 गभीर भोपाल रेफर

छींद दर्शन कर लौट रहे नर्मदापुरम के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बरेली के पास हुआ हादसा, 1 गभीर भोपाल रेफर

नर्मदापुरम - मंगलवार को छींदधाम हनुमान मंदिर दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवक नर्मदापुरम के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार एक मृतक युवक की पहचान राजा मोहल्ला निवासी मेंन बोर्ड स्कूल के बाजू वाली गली में रहने वाले नयन खंडेलवाल के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही इलाके में शोक की लहर छा गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। युवक की फिलहाल अन्य कोई जानकारी नहीं लग सकी है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवक छींद धाम स्थित हनुमान जी के दर्शन कर वापस नर्मदापुरम लौट रहे थे। इसी दौरान बरेली के समीप हाइवा गाड़ी के टायर की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जानकारी नही लग सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।