नर्मदापुरम में घर से घूमने बोलकर निकले आर्मी जवान के पिता 15 अगस्त से लापता, गुमशुदगी दर्ज, देहात पुलिस ने 10 दिनों बाद परिजनों के बयान लिए

नर्मदापुरम में घर से घूमने बोलकर निकले आर्मी जवान के पिता 15 अगस्त से लापता, गुमशुदगी दर्ज, देहात पुलिस ने 10 दिनों बाद परिजनों के बयान लिए

नर्मदापुरम - नंदनवन परिसर हाउसिंग बोर्ड छोटी पहाड़िया के पास रहने वाले धर्मचंद यादव(85) बीते 12 दिनों से लापता है। 15 अगस्त की शाम 6.30 बजे घर से घूमने का बोलकर निकले लेकिन घर वापस नही लौटे। धर्मचंद का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है। परिजनो ने आसपास की कालोनियों सहित रिश्तेदारों से संपर्क किया लेकिन जानकारी नही मिलने पर 16 अगस्त को देहात थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी। परिजनों ने बताया कि देहात थाना पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली है लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद दो दिन पहले परिजनों के बयान लेने पहुँची। बुजुर्ग की जानकारी नही मिलने से परिजन काफी चिंतित है। धर्मचंद यादव के दोनो बेटे माखनलाल यादव और देवेंद्र यादव आर्मी में पदस्थ है। देवेंद्र वर्तमान में मेरठ में पदस्थ है। परिजनों ने बताया पिताजी बिना बताए कही चले गए है। उनके पास कोई मोबाइल नहीं है। हुलिया रंग सावला, कद 5 फिट 5 इब, इकहरा बदन, सफेद रंग का कुर्ता व धोती पहने है। पैरो में बाजन कलर के जूते पहने है।