नर्मदापुरम में तिरंगा लेकर निकले कलेक्टर-एसपी, देशभक्ति का दिया संदेश

नर्मदापुरम में तिरंगा लेकर निकले कलेक्टर-एसपी, देशभक्ति का दिया संदेश

नर्मदापुरम - पुलिस परेड ग्राउंड पर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस आजादी का पर्व मनाया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह सुबह 9:00 बजे झंडा वंदन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड पर परेड, स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पीटी का प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके लिए फाइनल रिहर्सल बुधवार को हुई। कलेक्टर सोनिया मीना, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह, जिप सीईओ सुजान सिंह रावत ने फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया।

स्वतंत्रता दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल के उपरांत "हर घर तिरंगा रैली" का आयोजन हुआ। "हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता " अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान में भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ निकाली गई। भव्य तिरंगा रैली में देशभक्ति का अद्वितीय उत्साह एवं जोश देखने को मिला। रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर मीनाक्षी चौक होते हुए अजाक चौक तक पहुँची और पुनः पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस.एस. रावत, एसडीओपी जितेंद्र पाठक, रक्षित निरीक्षक सुश्री स्नेहा चंदेल, थाना प्रभारी कोतवाली कंचन ठाकुर, थाना प्रभारी देहात सौरभ पांडे सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

रैली में जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने हाथों में तिरंगा थामे, राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए और नारों के साथ शहरवासियों को एकता, भाईचारा एवं देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के प्रति जनमानस में उत्साह का संचार करना एवं नई पीढ़ी में देश-प्रेम की भावना जागृत करना था।