नर्मदापुरम में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 387वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

नर्मदापुरम में क्षत्रिय राठौड़ युवा सेना द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ की 387वी जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सेठानी घाट पर रणछोड़ मंदिर में वीर दुर्गादास की प्रतिमा पर माला और पुष्पांजलि से हुई। जिसमें समाज के अनेक बंधुओ ने भाग लिया। इसके पश्चात सेठानी घाट पर संतों के बीच सात्विक सेवा कार्य सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष दीप्ति राठौर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय वीर के आदर्श हमें समाज की एकता, साहस और सेवा के मार्ग पर सदैव प्रेरित करते रहेंगे। इस दौरान क्षत्रिय राठौड़ युवा सेना जिलाध्यक्ष दीप्ति राठौर, छतरी युवा सेना के मीडिया प्रभारी विनय राठौर, समाज के वरिष्ठ सदस्य कुलदीप राठौर, अमन राठौर, केशव राठौर, देवेन्द्र राठौर, दिलीप राठौर, अजय राठौर, अजय राठौर, संजय राठौर, हेमंत राठौर, गणेश राठौर, पिंकी राठौर, सिम्मी राठौर, भारती राठौर व अन्य सदस्य मौजूद रहे।