नर्मदापुरम में खाद-बिजली का संकट दूर करे प्रशासन, नहीं तो करेंगे आंदोलन- भारतीय किसान संघ

नर्मदापुरम - भारतीय किसान संघ की जिला बैठक कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रांतीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान नें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की नींव है। जागरूक और कर्मठ कार्यकर्ताओं से ही मजबूत संगठन का निर्माण होता है। संपूर्ण जिले में तहसीलों की ग्राम इकाईयों के प्रशिक्षण वर्ग चल रहे है। जिसमें कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है। संभागीय प्रचार-प्रसार प्रमुख उदयकुमार पांडे नें बताया कि आगामी 15 सितंबर को भारतीय किसान संघ द्वारा जिला स्तर पर आंदोलन किया जा रहा हे। जिसमें शासन-प्रशासन से वर्तमान में व्याप्त किसान संबंधी समस्याओं के निराकरण की मांग की जाएगी। उसके पहले तहसील स्तर पर भी प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
वर्तमान में व्याप्त खाद और बिजली के संकट को दूर करे प्रशासन
भारतीय किसान संघ के जिलामंत्री शंकरसिंह पटैल नें बताया कि वर्तमान में जिलेभर में बिजली और खाद का संकट व्याप्त है। किसानों को यूरिया के लिए महीने भर इंतजार करना पड़ रहा है। प्रशासन को प्राथमिकता के साथ खाद और बिजली के संकट को दूर करनें हेतु कोई ठोस कदम उठानें चाहिए, अगर प्रशासन कोई कदम नही उठाएगा तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा।
बैठक में यह रहे उपस्थित
भारतीय किसान संघ की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान, जिलाध्यक्ष ओमकार राजपूत, उदयकुमार पाण्डेय, शंकरसिंह पटैल, श्रीराम दुबे, ब्रजेश राजपूत, ग्यारसा पटैल, रजत दुबे, सूर्यांश रघुवंशी, श्यामशरण तिवारी, मोरसिंह राजपूत, अशोक रघुवंशी, राजकुमार राजपूत, विनोद दुबे, रामेश्वर जाट, पन्नालाल गौर, बदामीलाल साध आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।