नर्मदापुरम में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,1 ट्रेक्टर-ट्राली, 08 मोटर वोट जब्त
नर्मदापुरम - अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिले में कार्यवाही जारी है। खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा विगत दिनों 20 नवम्बर को करबला घाट से रेत का अवैध उत्खनन करने पर 01 ट्रेक्टर-ट्राली को जब्त कर पुलिस देहात थाना की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
शुक्रवार को ग्राम बाबरी-डिमावर, तह०-सिवनीमालवा से नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन करने पर 08 मोटर वोट जप्त कर पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, पिंकी चौहान खनि निरीक्षक नर्मदापुरम तथा पुलिस बल उपस्थित रहा।उक्त जप्त वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?