समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्र मंत्री परिषद का समापन, आगामी परिषद का गठन 6 को
नर्मदापुरम - समेरिटंस इंग्लिश मीडियम स्कूल सांदीपनी परिसर में सोमवार को पुरानी छात्र मंत्री परिषद के समापन के अवसर पर परिषद के सदस्यों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय में वर्तमान सत्र के लिए नवीन परिषद निर्वाचन की प्रक्रिया भी मंगलवार से प्रारंभ होगी और 6 सितंबर को नवीन मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा और प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने बताया कि विद्यार्थियों को लोकतंत्र और संसदीय कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण देने की दृष्टि से हर सत्र में छात्र मंत्री परिषद का गठन किया जाता है। यह परिषद जहां वर्षभर संसदीय कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के साथ ही व्यावहारिक गतिविधियों का संचालन करती है, वहीं विद्यालय की दैनिक कार्यप्रणाली में अपना योगदान कर व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करते हैं। उनकी सहभागिता विद्यालय के संचालन की योजनाओं में भी होती है। इससे बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं।
इस अवसर पर डा शर्मा और श्रीमती रावत ने परिषद के सदस्यों को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। परिषद के सदस्यों ने अपने कार्यकाल के अनुभव सांझा करने के साथ ही आगामी परिषद के सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम प्रभारी सिम्मी झा ने बताया कि आगामी परिषद गठन के लिए मतदान 4 सितंबर को होगा जबकि 5 सितंबर को परिणामों की घोषणा के बाद 6 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?