नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर, होर्डिंग विवाद की खूब हो रही जनचर्चा
नर्मदापुरम - जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह 19 नवंबर मंगलवार को आएंगे। प्रभारी मंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने जिला कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला दौरा है। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह शाम 5:00 नर्मदापुरम आएंगे। वे भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। 20 नवंबर बुधवार को सुबह 8:00 बजे सेठानी घाट पर पूजन करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक बैठक में सम्मिलित होंगे। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ,ठाकुर विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति राधा पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहेंगे।
होर्डिंग लगाने की मची होड़
प्रभारी मंत्री बनने के बाद राकेश सिंह का जिले पहला दौरा है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हर एक प्रभारी मंत्री के सामने अपनी उपस्थित दर्ज करना चाहता है। सूत्रों के मुताबिक प्रभारी मंत्री के स्वागत में बनाए गए होर्डिंग लगाने को लेकर विवाद की खबरें भी सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक कई होर्डिग से फ्लेक्स भी चोरी होने की बाते भी जनचर्चा में है। हालांकि इन सभी विवादों को लेकर फिलहाल पुलिस में किसी तरह की कोई शिकायत नही हुई है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?