नर्मदापुरम में पैकेजिंग मूल्य से अधिक रुपए लेने का मामला, एस मार्ट सुपर बाजार के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत
नर्मदापुरम में पैकेजिंग मूल्य से अधिक रुपए लेने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत नापतौल विभाग में हुई। बुधवार को नापतौल विभाग ने शिकायत पर जांच करने के बाद संस्था के विरुद्ध पैकेज नियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया है।
दरअसल मामला दो दिन पहले का है। 2 दिन पहले सोशल वर्कर सीमा कैथवास और उनके भाई ने कोठी बाजार नर्मदापुरम स्थित एस मार्ट सुपर बाजार से फॉर्च्यून 15 लीटर का सोयाबीन रिफाइंड तेल लिया था। जिस पर 2195 कीमत प्रिंट लिखा हुआ था। लेकिन जब बिल दिया गया उस पर 2269 रुपए लिखा हुआ था। जोकि प्रिंट कीमत से 74 रुपए अधिक था। सोशल वर्कर ने इसकी आपत्ति दुकान काउंटर पर बैठी महिला से भी की थी। लेकिन दुकान काउंटर पर बैठी महिला ने उन्हें यह जवाब दिया कि जो हमें निर्देश मिले हैं हम उसके अनुसार काम कर रहे हैं। आपको सामान लेना हो तो लीजिए अन्यथा कोई बात नहीं। इसके बाद सोशल वर्कर सीमा ने इसकी शिकायत नापतौल विभाग में की।
नापतौल विभाग के अधिकारी सलिल ल्यूक और आशीष श्रीवास्तव ने सोशल वर्कर की शिकायत पर स्मार्ट सुपर बाजार पहुंच कर जांच की। शिकायत सही पाई जाने पर संस्था के विरुद्ध पैकेज नियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया गया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?