एमपी बोर्डव 10वी-12वी का रिजल्ट कल, नर्मदापुरम जिले में 27,770 स्टूडेंट ने दिया था एग्जाम, 147 बनाए गए थे परीक्षा केंद्र
नर्मदापुरम - एमपी में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल(10वी) और हायर सेकेंड्री(12) परीक्षा का रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम करीब 4:00 बजे घोषित होगा। मध्यप्रदेश में 10वी बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में नर्मदापुरम जिले से 29,770 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। कक्षा दसवीं में (15376 नियमित) तो वही (1460 स्वाध्यायी) छात्र-छात्राए शामिल हुए। वही कक्षा 12वीं में (11135 नियमित) तो वही (1799 स्वाध्यायी) छात्र-छात्राए शामिल हुए। वहीं जिले में करीब 147 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?