अभिनेता रवि भाटिया नर्मदापुरम पहुँचे, सुप्रसिद्ध सेठानी घाट पर गाना शूट हुआ
नर्मदापुरम - भारतीय टेलीविजन अभिनेता और टीवी सीरियल जोधा अकबर में नूरुद्दीन मोहम्मद सलीम का किरदार निभाने वाले रवि भाटिया शुक्रवार को नर्मदापुरम पहुंचे। नर्मदा के सेठानी घाट पर बायोपिक फिल्म विजेता के लिए गाना शूट हुआ। फिल्म के डायरेक्टर राजीव सूर्या ने बताया कि सबसे पहले बनियान बनाने वाले राजेश अग्रवाल की जीवनी पर आधारित फ़िल्म है। फिल्म में मुख्य किरदार रवि भाटिया और अभिनेत्री भारती अवस्थी मुम्बई निभा रहे है। इसके अलावा गोदान कुमार भोपाल, ज्ञान प्रकाश मुंबई, दीक्षा ठाकुर मुंबई, राजकुमार रैकवार सागर सभी थिएटर के कलाकार कम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर एक किरदार निभाने वाले कलाकारो के सलेक्शन के लिए अलग-अलग करीब 200 लोगो का ऑडिशन हुआ है। अभी तक 43 लोकेशन पर शूटिंग हो चुकी है। बायोपिक फिल्म में क्रिएटिव डायरेक्टर रविंद्र राम पाटिल है तो वही फिल्म के लेखक संदीप नाथ हैं। वही कैमरामैन यूजीन डिसूजा है। फिल्म में नर्मदापुरम के स्थानीय 40 जूनियर आर्टिस्टो को भी लिया गया है। फिल्म यूनिट से जुड़े क्रिएटिव डायरेक्टर रविंद्र राम पाटिल ने बताया कि नर्मदापुरम में फिल्म शूटिंग को लेकर अपार संभावनाएं हैं। लोकेशन बहुत बढ़िया है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?