नपा ने जेसीबी से करवाई नारायण नगर नाले की सफाई, कच्ची सड़क पर किसने फैला दिया मलवा? क्या तिवारी कालोनी जाने वाली सड़क अब हो गई करोड़ो की जिस पर प्लाट काटने की है तैयारी?
नर्मदापुरम - बीते दिनों बारिश से पहले नारायण नगर नाले की सफाई को लेकर काफी तारीफ हो रही थी लेकिन पुलिया के बीच सड़क किनारे जेसीबी मशीन से मलवा फेकने के बाद बाइक से जा रहे भाई-बहन को बस ने ओवरटेक कर गिरा दिया था। हादसे में बस ने युवती के ऊपर से पहिया चढ़ा दिया था। जिसमे युवती की मौत हो गई थी। दरअसल जब पुलिया किनारे मलवा पस्टाकने की बात को लेकर नर्मदापुरम लाइव ने पड़ताल की तो बड़े चौकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए। दरअसल कई वर्षों से नारायण नगर की पुलिया के बाजू से एक कच्ची सड़क तिवारी कालोनी की ओर जाती है जहाँ से लोग आना जाना करते है। उसके बाजू में खाली जमीन पड़ी हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कालोनाइजर्स इस करोड़ो की खाली जगह पर प्लाट काटना चाहते है। अब कालोनाइजर की नजर उस कच्ची सड़क पर भी ही उस जगह पर भी प्लाट काटने की तैयारी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि नपा की जेसीबी जो नाले को साफ करने पहुँची थी उसी मशीन का उपयोग कर सड़क के शुरुवात में एक लंबा गड्डा खुदवा दिया। जिससे लोग सड़क का उपयोग बंद कर दे। गड्डा खोदने की वजह से ही पुलिया के किनारे नाले के मलबे को सड़क पर फेकना पड़ा और युवती हादसे का शिकार हो गई। इतना ही नही नाले से निकले मलवे को रातो-रात कच्ची सड़क पर फैलवा दिया गया जिससे लोग इस सड़क से आवाजाही बंद कर दे और बिना किसी विवाद के प्लाट काटकर बेचे जा सके।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?