बाल विवाह रोकने 150 गांवो में चल रहा "बुलाऊआ" अभियान
नर्मदापुरम- विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा जिला नर्मदापुरम में पिछले 10 दिनों से अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिए एक नए प्रकार की पहल देखने को मिली सस्था द्वारा बुलाऊआ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें गांव में बकायदा नाई के माध्यम से ग्रामीणों को बाल विवाह में आने का बुलाऊआ दिया जाता है और गांव की महिलाये अपने हाथो पर बाल विवाह मुक्त भारत लिखकर गांव वालो को संदेश देती है की अपने बच्चो का बाल विवाह नहीं करना चाहिए।
मेंहदी विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के जिला प्रभारी सचिंद्र चौरे ने बताया की कैलाश सत्यार्थी जी का यह सपना है कि भारत बाल विवाह मुक्त घोषित हो इसके लिए जिले के 150 गांव में हम पूरा प्रयास कर रहे हैं और समय समय पर अलग अलग गतिविधि करते रहते है हमारे कम्युनिटी सोशल वर्कर जिले के हर ब्लॉक में गांव-गांव के मंदिर मस्जिद गिरजाघर गुरुद्वारा एवं अन्य धार्मिक स्थान पर बाल विवाह को रोकने के लिए स्टीकर लगाकर जागरूकता फैला रहे है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?