Budhni-By Election: भाजपा उतरी चुनाव मैदान में, नेताओ ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया

नवंबर 3, 2024 - 20:51
 0  109
Budhni-By Election: भाजपा उतरी चुनाव मैदान में, नेताओ ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया

सीहोर - आगामी 13 नवम्बर को बुदनी विधानसभा में उपचुनाव होने हैं। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है। बुधनी विधानसभा सीट का सियासी पारा गर्माता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है। नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की जीत के लिए शाहगंज नगर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की सभा को संबोधित किया। बीजेपी की कोशिश है कि बुधनी विधानसभा सीट पर उसका जीत का रिकार्ड बरकरार रहे।

कार्तिकेय चौहान ने चलाया जनसंपर्क अभियान

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व सीएम व वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का गुनगान किया। श्री चौहान ने कहा कि बीजेपी बुधनी के विकास की गारंटी है। कार्तिकेय सिंह चौहान के जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर वोट देने की अपील

बुधनी उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव भी अपने विधानसभा सीट पर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। श्री भार्गव ने रविवार को शाहगंज ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जैत, बोराना, नारायणपुर, बीसाखेड़ी, जनमासा, तिल्लोट, नीमटोन, डुंगरिया समेत आसपास के करीब एक दर्जन गावों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री भार्गव ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि उसका किला सुरक्षित रहेगा।

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NarmadapuramLive As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.