नर्मदा स्न्नान के दौरान होमगार्ड जवानों ने गहरे पानी मे जाने से किया था चार दोस्तो को मना, नही माने तो डूबने लगा किशोर, जवानों ने सुरक्षित निकाला
नर्मदापुरम- स्नान दान अमावस्या के चलते नर्मदा के सेठानी घाट पर अल सुबह से ही श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान सेठानी घाट पर एक किशोर स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा। जिसे होमगार्ड जवानों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। होमगार्ड जवान श्याम सिंह राजपूत ने बताया कि रवि पिता हरि चौहान, वार्ड नंबर 7 इमली मोहल्ला खिड़किया जिला हरदा अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान के लिए आया हुआ था। नर्मदा स्नान के दौरान चारों दोस्तो को होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ के सदस्यों ने गहरे पानी में नहीं जाने की समझाइए दी गई थी। बाबजूद इसके चारों दोस्त नहीं माने और गहरे पानी में नहाने पहुंच गए। इस दौरान रवि अचानक डूबने लगा। जिसे मौके पर मौजूद मेरे अलावा यशवंत पवार, शिवकुमार मांझी, दीपक कहार गोताखोर ने सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
आपको बता दें कि अलसुबह से अभी तक नर्मदा नदी में करीब 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके है। शाम तक यह आंकड़ा करीब 35 हजार तक पहुंच सकता है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा के सभी घाटों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?