हादसे का इंतजार: नर्मदा के प्रतिबंधित घाट पर लोग कर रहे जान से खिलवाड़, इंस्टाग्राम क्रिएटर घाट को मिनी गोवा प्रमोट कर बढ़ा रहे फालोवर
नर्मदापुरम - पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं यदि नर्मदापुरम की बात की जाए तो यहां भी गर्मी अपना कहर बरपा रही है। लोग गर्मी से निजात पाने के लिए नर्मदा नदी का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इसके साथ ही लोग अपनी जान से भी खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल नर्मदा के प्रतिबंधित घाट हर्बल पार्क के आसपास भी हजारों की संख्या में लोग सुबह-शाम गर्मी से राहत पाने नर्मदा में स्नान करने पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि करीब 4 साल पहले हर्बल पार्क के आसपास नर्मदा नदी में निजी कंपनी में काम करने वाले चार युवको की नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद से जिला प्रशासन ने इस घाट सहित नर्मदा के आसपास के रेतीले इलाके में नर्मदा स्नान पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही बॉस की बाउंड्री बनाकर इस क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था। तभी से इस घाट पर स्नान करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रोजाना सुबह-शाम नर्मदा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही पानी में हुड़दंग करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह बड़ा सवाल है। वही सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर बढ़ाने के चक्कर में इंस्टाग्राम क्रिएटर प्रतिबंधित घाट को भी मिनी गोवा बताकर प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में यह क्रिएटर यह भी भूल गए कि हम जिन घाटों का प्रमोशन कर अपने फॉलोअर बढ़ा रहे हैं वहां पर कई बार हुए हादसों में लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?