नर्मदापुरम में बिजली विभाग ने बड़े बकायदारों की सूची चौक-चौराहो पर टाँगी, जमा नही करने पर संपत्ति होगी कुर्क, पढ़े पूरी सूची....
नर्मदापुरम - जिला मुख्यालय पर कई सालों से बिजली बिल का भुगतान नही करने वालो की सूची विधुत विभाग ने अलग-अलग चौक-चौराहो पर नाम सार्वजनिक कर टाँगी दी है। इनके बाद भी यदि बकायादार बकाया राशि जमा नही करता है तो उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। बिजली विभाग द्वारा लगाई गई सूची में जोन 1 के 10 बड़े बकायेदारों के नाम तो वही जोन 2 के 6 बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक किए गए है। जोन 1 में सबसे बड़े बकायादारों में कुन्दनलाल/नाथूराम जाटव निवासी बालागंज पर करीब 94,038 रुपए बकाया है तो वही जोन 2 में बड़े बकायदारों में गीता तिवारी आईटीआई रोड महिला जेल पर करीब 1,10,536 रुपए बकाया है। बिजली विभाग के जेई राजेश हारोडे ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने करीब 5 सालों से बिजली बिल जमा नहीं किया है उनकी सूची बनाकर शहर के इंदिरा चौक, मालाखेड़ी चौराहा, चक्कर रोड सहित अन्य चौक चौराहा पर लगाई गई है। यदि इसके बाद भी बकायदार राशि जमा नहीं करता है तो संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की जाएगी।
यह है बड़े बकायादार.....
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?