नर्मदापुरम में ट्रैन से शराब की तस्करी, समता एक्सप्रेस से 77 हजार की अंग्रेजी शराब जब्त
नर्मदापुरम - जिले के इटारसी में ट्रेन से शराब तस्करी का मामला सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल इटारसी(RPF) एवं आबकारी विभाग इटारसी द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में 48 लीटर विदेशी शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में जप्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 77,350 रुपए आंकी गई है। जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की समता एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे स्टेशन इटारसी में प्लेटफार्म नंबर तीन पर अवैध शराब की बड़ी खेप तस्करी के लिए उतरने वाली है। यदि तत्काल कार्रवाई की जाए तो बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती संभव है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आरपीएफ निरीक्षक श्रीमती अनुराधा मिश्रा के नेतृत्व में आरपीएफ टीम एवं आबकारी दल द्वारा कार्रवाई करते हुए विभिन्न ब्रांड की 64 बोतल कुल 48 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई। जिसे विधिवत जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 43.1 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जब तुम मदिरा की अनुमानित कीमत 77,350 है। कार्यवाही में RPF निरीक्षक अनुराधा मिश्रा, उपनिरीक्षक पिंकी झारिया, प्रधान आ. संतोष कैथवास, आबकारी उपनिरीक्षक केके. पडरिया, आरक्षक विकास लोखंडे, सैनिक रामावतार का सराहनीय योगदान रहा।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?