नर्मदापुरम में सवा करोड़ शिवलिंग रुद्री निर्माण: इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने 11 किलो फूलमाला से आचार्यश्री का किया सम्मान
नर्मदापुरम - जिस श्रद्धा एवं विश्वास के बिना सिद्ध पुरुष भी अपने ह्रदय में स्थित ईश्वर के दर्शन नही कर पाते, उन श्रद्धा रूपी पार्वती जी तथा विश्वास रूपी शंकर जी का हम पूजन कर रहे हैं, हम पर अपार भगवत्कृपा है, वर्ना बिना भगवत्कृपा के सद्कार्यों में मन लगना ही संभव नही हैं।
यह वक्तव्य श्री विद्या ललिताम्बा समिति के तत्त्वाधान में आयोजित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं संगीतमय रुद्राभिषेक में तृतीय दिवस परम श्रद्धेय गुरुदेव आचार्य श्री सोमेश परसाई ने व्यासगादी से कहीं। सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। आचार्य पंडित सोमेश परसाई ने वक्तव्य में बताया कि पंचक में मंगल कार्य वर्जित नहीं है। केवल दक्षिण दिशा में यात्रा, लकड़ी संचय ही निषिद्ध है।
नगर के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने किया गुरुदेव का सम्मान
नगर के वरिष्ठ पत्रकारों ने आचार्य पंडित सोमेश परसाई का व्यासगादी पर 11 किलो फूलमाला से स्वागत किया। इस दौरान गुरुदेव ने सभी पत्रकार साथियों को मंगल आशीर्वाद देते हुए। जीवन में सभी को सर्वोच्च पदों पर आसीन होने का आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्यश्री का सम्मान करने वाले नगर के वरिष्ठ पत्रकारों में राजेंद्र ठाकुर( दैनिक जागरण ब्यूरो), सुधीर व्यास( दैनिक भास्कर), आशीष मालवीय(एवीपी न्यूज़ ब्यूरो), राजीव अग्रवाल (ईएमएस/एक्सप्रेस न्यूज़ ब्यूरो), आशुतोष सराठे(दूरदर्शन ब्यूरो), नरेंद्र कुशवाहा(दैनिक भास्कर फोटोजर्नलिस्ट), शैलेन्द्र कौरव(न्यूज़-18 ब्यूरो), महेश चौकसे(समाजसेवी एवं नर्मदापुरम लाइव ब्यूरो), पीताम्बर जोशी(आज तक ब्यूरो), अभिषेक गौर(जी न्यूज ब्यूरो), अतुल तिवारी(ibc24 ब्यूरो), संजीव खापरे(ind24 ब्यूरो), आजाद सिरवैया(पत्रिका, फ़ोटो जर्नलिस्ट), देवेंद्र बैस( Etv ब्यूरो), राहुल वशिष्ठ( देशबंधु ब्यूरो), रुद्र प्रताप सिंह (डीजियान न्यूज़ ब्यूरो), सीमा कैथवास(नर्मदा मंथन, संपादक), नेहा मालवीय(संडे ब्लास्ट), पूजा ठाकुर(देश न्यूज) शामिल हुए।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?