नर्मदापुरम की तवा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, गहरे पानी मे मछली पकड़ने के दौरान जाल में फसे दोनो
नर्मदापुरम मे बीती रात तवा नदी में मछली पकड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दौरान गहरे पानी में फिसिंग कर रहे दो युवक जाल में फंस गए। अंधेरा होने की वजह से दोनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे में इकराम अली पिता वाहिद शाह उम्र 22 वर्ष निवासी ईदगाह नर्मदापुरम और ईरशान कुरेशी पिता जमील कुरेशी 25 वर्ष निवासी मोमिनपुरा नर्मदापुरम ने जान गवाई है। हादसा बीती रात करीब 6 से 7 बजे के बीच बांद्राभान और सांगाखेड़ा के बीच तवा नदी पर बने ब्रिज के नीचे हुआ।हादसे की सूचना देर रात एसडीआरएफ और होमगार्ड को मिली। एसडीआरएफ की 7 सदस्यीय टीम ने सुबह मौके पर पहुंचकर करीब 8 दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला। मृतकों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिए गए।
एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि बीती देर रात हादसे की सूचना मिली थी। सुबह 7 बजे एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 8 बजे दोनों युवकों के शव एक साथ जाल में फंसे हुए मिले। शवो को निकालकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?