नर्मदापुरम में स्कूटी के बीच आमने-सामने की टक्कर, हादसे में काँग्रेस नेता का निधन
नर्मदापुरम में नारायण नगर पुलिया के समीप रात करीब 10.30 बजे दो स्कूटी चालको के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कांग्रेस नेता विक्की मौर्य का निधन हो गया। काँग्रेस नेता के निधन की खबर मिलते ही परिवार के लोग और परिचितो का देर रात तक जिला अस्पताल पहुँचने का सिलसिला लगा रहा। जिला अस्पताल में सुबह शव का पीएम और राजघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। ईस्ट मित्रों ने बताया कि विक्की मौर्य कॉलेज के दिनों से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। वे पूर्व कांग्रेस प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विक्की मौर्य मीनाक्षी चौक से अपने घर नारायण नगर की ओर जा रहे थे। नारायण नगर की पुलिया से थोड़े आगे जैसे ही उन्होंने अपनी स्कूटी गाड़ी कालोनी की ओर मोड़ी कृषि उपज मंडी की ओर से सामने से चली आ रही स्कूली चालक की भिड़त हो गई। हादसे में दोनो गाड़ी चालक गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल विक्की को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है सर के बल गिरने से ब्रेन की नस डेमेज हो गई जिसके चलते उनकी मौत हुई। वही हादसे में घायल दो अन्य का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा। खबर लिखे जाने तक घायलों की जानकारी नही लग सकी।
आपको बता दे की ठीक एक साल पहले आज की रात ही सड़क हादसे में कांग्रेस नेता और पूर्व आईटी सेल जिलाध्यक्ष अक्षय दीक्षित की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। काँग्रेस नेता सहित अन्य 3 नर्मदापुरम से डोलरिया एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान डोलरिया के समीप चार पहिया वाहन मोड़ पर मुड़ने की बजाय अनियंत्रित होकर सीधे रोड से नीचे उतरकर पलट गया था।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?