नर्मदापुरम में अधिकारी स्‍कूलों में पहुंचकर शिक्षा एवं अध्‍यापन की गुणवत्‍ता का निरीक्षण करेंगे, डीएम ने दिए निर्देश

अगस्त 31, 2024 - 19:08
अगस्त 31, 2024 - 19:36
 0  75
नर्मदापुरम में अधिकारी स्‍कूलों में पहुंचकर शिक्षा  एवं अध्‍यापन की गुणवत्‍ता का निरीक्षण करेंगे, डीएम ने दिए निर्देश

नर्मदापुरम - जिले में संचालित स्कूलों में शिक्षा का स्तर और गुणवत्ता को बेहतर बनाने और उन पर सतत मॉनिटरिंग करने नर्मदापुरम डीएम सोनिया मीना ने यह जिम्मेदारी अलग-अलग विभाग के अधिकारियो को सौपी हे। अधिकारी इन स्कूलो मे जाकर निरिक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौपेंगे। जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शाला, हाई स्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूलों के निरीक्षण के लिए कलेक्‍टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को निर्देश जारी भी कर दिए है। उक्‍त अधिकारी सौंपे गये स्‍कूलों में पहुंच कर स्‍कूलों का निरीक्षण करेंगें साथ ही शिक्षा की गुणवत्‍ता, शिक्षकों के अध्यापन की गुणवत्ता आदि की जांच करेंगे। अधिकारी विद्यार्थियों की व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य शैक्षणिक गतिविधि, खेल कूद, पंजीकृत छात्राओं की संख्‍या का निरीक्षण करेंगे एवं निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्‍तुत करेंगे।

इन अधिकारियो को मिली जिम्मेदारी.......

श्रीमती ज्योति जैन सिंघई जिला आपूर्ति नियंत्रण खाद्य विभाग नर्मदापुरम

दिवेश मरकाम जिला खनिज अधिकारी खनिज विभाग शास. क. उमावि सोहागपुर

रंजीत ताराम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला शास. उमावि कोहदा

अरविंद सागर, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग शास. उमावि जमानी

डॉ संजय अग्रवाल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये शास. हा. से. स्कूल एसपीएम नर्मदापुरम

मेघराज यादव जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निमम नर्मदापुरम शास. उमावि कामतीरंगपुर

कैलाश माल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग शास.मा.शा. गुरारी

ललित डेहरिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं वाल विकास विभाग शास. उमावि क. शाला पिपरिया

के. एस. मिर्धा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नर्मदापुरम शास. एसएनजी हा.से.स्कूल नर्मदापुरम शास. हाई स्कूल,

शत्रुंजय प्रताप सिंह विसेन जिला शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग मछेराकलां बनखेडी शास.क.उमावि

राजेश जायसवाल, जिला परि सम जिला शिक्षा केन्द्र नर्मदापुरम सूरजगंज इटारसी

संजय रायकवार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शास.क.उमावि सिवनीमालवा

रवीन्द्र सिंह सहायक संचालक, रेशम विभाग नर्मदापुरम शास.मा.शा तीखड

श्रीमती सुमन खातरकर, मु.का.अधि.ज.पं. पिपरिया शास.क.उमावि पिपरिया

मनोज कुमार वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शास. हाई स्कूल गुरंजघाट

हेमंत सूत्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम शास. मा.शा.धोखेडा

डॉ. विमला गायकवाड जिला आयुष अधिकारी, आयुष विभाग शास.प्रा.शा. कमिश्नर कालोनी

देवेन्द्र यादव जिला विपणन अधिकारी शास.प्रा.शा. गुरमखेडी

अंकित सराफ कार्यपालन यंत्री तया परियोजना संभाग इटारसी शास0प्रा0शा. महुआखेडा

श्रीमती निशा चोहान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन विभाग शा0मा0शा0ग्‍वालटोली

श्रीमती रीता उइके उपसंचालक उद्यान शा0प्र0शा0बीटीआई

जे. आर. हेडाउ उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग शास0हा0स्‍कूल डोलरिया

सुश्री अनुराधा सकवार सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शा0क0उमावि नर्मदापुरम

श्रीमती श्रुति चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनीमालवा शा0प्रा0शा0 कोठरा

संजय द्विवेदी प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग शा0 उमावि0 सेमरीहरचन्‍द

श्रीमती नीलम सोनी सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश शा0प्रा0शा0 रसूलिया

वीरेन्द्र चौहान, प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य विभाग शा0उमावि0सिवनीमालवा

मनोज चौधरी परियोजना महा प्रबंधक ग्रा.स. वि. प्राधिकरण शा0प्रा0शा मरकाढाना

वी.वी. एस परिहार महाप्रबंधक विद्युत मण्डल नर्मदापुरम शा0प्रा0शाला गुदरई

सतीश चंद्र अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माखननगर शा0मा0शाला आरी

दिनेश लौवंशी प्रबंधक एमपीआरडीसी नर्मदापुरम शा0मा0शाला खापरखेडा

शिवम मिश्रा उप पंजीयक सहकारी समिति नर्मदापुरम शास0हा0से0स्‍कूल राईखेडी

राजीव सोरते जिला पंजीयक नर्मदापुरम शास0हा0से0स्‍कूल सांडिया

संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर शा0प्रा0शाला झिरमिटा

मयंक शुक्ला कार्यपालन यंत्री पीआईयू नर्मदापुरम शास0हा0से0स्‍कूल तरोनकला

वासुदेव दवण्डे जिला प्रबंधक वेयर हाउस नर्मदापुरम शा0मा0शाला खैर

मनीष कुमार व्यास वणिज्य कर अधिकारी नर्मदापुरम शा0प्रा0शाला अकोला

विनोद किरक‌ट्टा एपीसी जि.शि.के. नर्मदापुरम शास0हा0से0स्‍कूल बिछुआ

मनमोहन सिंह राजपूत एपीसी जि.शि.के. नर्मदापुरम शा0मा0शाला धुरपन

हेमेश्वरी पटले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम शा0मा0शाला आईटीआई

सुश्री रितू मेहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी शा0मा0शाला स्‍टेशनगंज इटारसी 

जी एस राजपूत, मुख्य नगरपरिषद बाबई शा0उमावि माखननगर

रविप्रकाश नायक मुख्य नगर परिषद पिपरिया शा0उमावि पचमढ़ी

योगेन्द्र राय, परियोजना अधिकारी, जि.पं. नर्मदापुरम शा0मा0शाला पथरोटा

शैलेष उके, परियोजना अधिकारी, जि. पं. नर्मदापुरम शा0प्रा0 बालक शाला कालाआखर

अभिषेक तिवारी परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत नर्मदापुरम शा0मा0शाला माध्यमिक सुखता

 प्रीति बरकड़े जिला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत नर्मदापुरम को शासकीय प्राथमिक शाला कोठी बाजार

श्रीमती कंचन कुमारी प्रभारी अधिकारी पोषण शक्ति निर्माण योजना शास्त्री प्राथमिक शाला पवार खेड़ा

राजेश ठाकुर जिला समन्वयक सोशल ऑडिट जिला पंचायत नर्मदा पुरम शासकीय हाई स्कूल दंदिवाडा

आशीष शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सांगा खेड़ा कला 

राजेश गुप्ता एडीपीसी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रपुरम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोदरवाड़ा 

श्रीमती शीतल भल्लवी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिवनी मालवा शासकीय हायर सेकेंडरी नवीन स्कूल सिवनी मालवा

से रघुवंशी मुख नगर परिषद अधिकारी बनखेड़ी शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या शाला बनखेड़ी 

अंकित मंडेकर सहायक संचालक शिक्षा विभाग नर्मदा पुरम शासकीय माध्यमिक शाला मेहराघाट

आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NarmadapuramLive As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.