नर्मदापुरम में डाक विभाग से रिटायर्ड पीआरओ के घर लाखों की चोरी, जबलपुर गया था परिवार
नर्मदापुरम में रेवा सन सिटी कॉलोनी सेठा कैंसर अस्पताल के पास डाक विभाग से सेवानिवृत्ति पीआरओ धर्मेंद्र शर्मा के घर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। बाउंड्रीवॉल की दीवार कूदकर चोर मेंन गेट पर पहुंचे और मेंन गेट का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत देहात थाना को दी। सूचना मिलते ही तत्काल देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान सहित पुलिस दल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। देहात पुलिस ने रविवार सुबह भी मौके पर पहुंच कर जांच की।
रिटायर्ड पीआरओ के भाई प्रमोद शर्मा ने बताया की उनके भाई धर्मेंद्र शर्मा और भाभी 30 जुलाई को इंटरसिटी एक्सप्रेस से सुबह करीब 5:30 बजे जबलपुर अपनी ससुराल गए थे। दूसरे दिन 31 जुलाई को वे जब शाम को वापस आए तो मकान का मेंन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी हुई अलमारी खुली हुई थी। पलंग पर सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने गोदरेज के लाकर तोड़कर करीब 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और 25 हजार रुपए नगद ले गए। चोरों ने घर में रखी गुल्लक तोड़कर भी नगदी निकाल ली और उसे भी साथ चुराकर ले गए।
एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि कैंसर अस्पताल के पास स्थित एक कॉलोनी में लाखों की चोरी हुई है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि कितने की चोरी है परिजन द्वारा बिल लाने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने की चोरी हुई है। आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है पुलिस टीम ने आज भी घटनास्थल पर जाकर जांच की है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?