जिला चिकित्सालय में अज्ञात वाहन ने तोड़ा नेट का बायर, मोबाइल सर्वर से कट रही पर्ची, पर्ची बनवाने मरीजों की लगी लंबी कतार
नर्मदापुरम - जिला चिकित्सालय परिसर में नेट कनेक्शन के लिए लगे तार को कल शाम अज्ञात वाहन ने तोड़ दिया। जिसके चलते जिला चिकित्सालय में पदस्थ कर्मचारियों को बिना नेट कनेक्शन के काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजो को डॉक्टरों को दिखाने से पहले पर्ची बनवानी पड़ती है। इसके बाद ही डॉक्टर ट्रीटमेंट करते है। आलम यह है कि नेट बंद होने के चलते अस्पताल इलाज कराने पहुंचे मरीजों को पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ रहा है। पर्ची बनाने वाले कर्मचारी मोबाइल के नेट का उपयोग कर मरीज को पर्ची बनाकर दे रहे हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने तार टूटने की सूचना संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को दी। फिलहाल कर्मचारी टूटे हुए तार को सुधारने के काम मे जुटे हुए है।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?