नर्मदा-तवा संगम पर बांद्राभान में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब, क्षेत्रीय संस्कृति के पर्व पर श्रद्धालु मोर पंख से बनी ढाल से बड़ा देव की करेंगे पूजन, कलेक्टर-एसपी ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
नर्मदपुराम - माँ नर्मदा की नगरी में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व बड़े उत्साह और आस्था के साथ मनाया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा और तवा के संगम बांद्राभान में क्षेत्रीय संस्कृति के पर्व पर बांद्राभान मेले का आयोजन होता है। इस बार मां नर्मदा और तवा के संगम पर बांद्राभान मेला 13 से 15 नवंबर तक लगेगा।
यह है पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यतानुसार एक राजा के वानर मुख के श्राप का निदान कार्तिक पूर्णिमा पर संगम स्नान करने से हुआ था। इसीलिए यहां कार्तिक पूर्णिमा पर जिले एवं आसपास से लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुचते हैं।खासतौर पर आदिवासी परिवारों में यह मेला विशेष तौर पर माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु अपने साथ मोर पंख से बनी थाल लेकर यहां आते हैं। और बड़ा देव की पूजन के बाद ढाल को नर्मदा में विसर्जित करते हैं।
कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण
जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर स्थित नर्मदा व तवा के संगम स्थल बांद्राभान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार बांद्राभान मेला 13 से 15 नवंबर तक लगेगा। मेले की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह ने अधिकारियों के साथ गुरुवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहें। पार्किंग, परमिट आदि की प्रक्रिया भी शीघ्र पूर्ण की जाए। मेला अवधि के दौरान होम गार्ड जवानों की टीम तथा गोताखोर भी मेला स्थल पर उपस्थित रहें। कलेक्टर ने मेला स्थल पर लगने वाली दुकानों के बिजली कनेक्शन एवं झूलों का सुरक्षा प्रमाणन करवाए जाने के लिए भी निर्देशित किया। बांद्राभान मेला स्थल पर व्यवस्थित ले आउट डाला जाए। मेला स्थल पर बेरिकेडिंग भी अच्छे से कराएं। मेला स्थल पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हों। उन्होनें पेयजल, चलित शौचालय आदि की भी व्यवस्थाए किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रि में बिजली जाने की समस्या न हो इसके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में उचित एनाउसमेंट सिस्टम एवं कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए।
यह अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान को सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, जिला पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती नीता कोरी, डीएसपी ट्रैफिक संतोष कुमार मिश्रा, एसडीओपी पराग सैनी, जनपद सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?