नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज शाम नहीं होगी पानी की सप्लाई, साल में चौथी बार हुई मोटर खराब, नपा के पास नहीं दूसरी मोटर की कोई वैकल्पिक व्यवस्था
नर्मदापुरम - शहर के वार्ड नंबर 15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार शाम को पीने के पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिसके चलते वार्डवासियों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ेगा। दरअसल अलसुबह करीब 6:30 बजे पानी की मोटर अचानक खराब हो गई। सुबह पानी की सप्लाई तो हुई लेकिन शाम को मोटर जलने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी। नपा के कर्मचारी मोटर को निकालने का काम कर रहे हैं। निकालने के बाद इस मोटर को सुधारा जाएगा। यदि मोटर आज सुधर जाती है तो उसे रात में ही पंप में लगा दिया जाएगा। ताकि सुबह पानी की सप्लाई हो सके। यदि मोटर आज नहीं सुधरता है, तो कल सुबह भी पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है। जानकारी के मुताबिक साल में चौथी बार मोटर खराब हुई है। चारों बार इसी मोटर को सुधार कर लगाया गया है। नगर पालिका के पास मोटर खराब होने पर दूसरी मोटर की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। बताया जा रहा है कि पंप में 10 एचपी की मोटर लगी हुई है जिसके चलते पानी की टंकी को भरने में काफी वक्त लगता है।
पंप में निकल रही पेड़ की जड़े
नपा कर्मचारी जब पंप से मोटर को निकालने का काम कर रहे थे इस दौरान पंप के अंदर से अधिक मात्रा में पेड़ की जान निकल कर बाहर आ रही थी। पंप सुधारने वाले कर्मचारियों ने बताया कि यदि इसी तरह पेड़ की जड़े पंप से निकलती रही तो करीब 1 साल के अंदर ही पंप पूरी तरह से बंद हो जाएगा और पानी सप्लाई बाधित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पम्प के पास ही लगे बरगद के पेड़ की है जो पंप के अंदर अधिक मात्रा में जा चुकी हैं। जिससे पंप को नुकसान है। नगर पालिका को जल्द ही दूसरे पंप की वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?