नर्मदापुरम में बेसबॉल से पीटकर युवक की हत्या का मामला, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, अंधे कत्ल का पुलिस आज कर सकती है खुलासा
नर्मदापुरम - भोपाल-नागपुर हाईवे पर 2 दिन पहले खेत में बेसबॉल के डंडे से मार कर युवक अयोध्या यादव के अंधे कत्ल के मामले में देहात थाना पुलिस को हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। मामले में पुलिस आज आरोपियों का खुलासा कर सकती है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों और किस लिए की गई। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हत्या वाले दिन जुए में करीब 60 हजार रुपए जीता था। संभवत हत्या पैसों के लेनदेन में की गई होगी। युवक को पहले शराब पिलाई गई और बाद में हत्या को अंजाम दिया गया होगा। हालांकि हत्या किस वजह से हुई और मामले में कितने आरोपी हैं यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारी अंधे कत्ल के मामले में जल्द खुलासा करेंगे।
यह था पूरा मामला
सोमवार सुबह भोपाल-नागपुर हाईवे पर खेत किनारे एक अज्ञात युवक का शव खेत पर काम करने जाने वाले लोगो को दिखाई दिया था। लोगों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी थी। खेत मालिक ने युवक के शव पड़े होने की सूचना देहात थाना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी पराग सैनी और देहात थाना टीआई प्रवीण सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे थे। घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी और डॉग एस्कॉट की टीम को भी सूचना दी गई थी। मृतक के सिर और पैर में चोट के निशान पाए गए थे। मृतक के शव के आसपास खून और शराब की बोतले सहित बीड़ी और सिगरेट भी मिली थी। युवक की सिर और पैर में बेसबॉल का डंडा मारकर हत्या की गई थी। शव के कुछ ही दूरी पर खून से सना बेसबॉल का डंडा भी पुलिस को मिला था। मौके से पुलिस ने फिंगरप्रिंट और डाग एस्कॉट से सर्चिंग भी कराई। फिलहाल मृतक के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा था। फिलहाल युवक की हत्या किस बात को लेकर और किसने की है इस बात की पुलिस जांच में जुटी थी। देहात थाना पुलिस घटनास्थल पर मृतक के शव की जांच कर रही थी इसी दौरान कुछ लोग एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने देहात थाने पहुंचे थे। गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे लोगों को मृतक की फोटो दिखाई गई। मृतक की पहचान अयोध्या यादव पिता कामता प्रसाद यादव उम्र 38 साल के रूप में हुई थी । मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक कल शाम 5 बजे घर से निकला था। रात 9:00 बजे मृतक ने घर पर फोन कर कहा कि थोड़ी देर में घर आ रहा हूं। कुछ देर बाद युवक का मोबाइल बंद हो गया। रात भर जब युवक घर नहीं पहुंचा तो सुबह युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे थे।
आपकी क्या प्रतिक्रिया है?